सहरसा : 21-22 फरवरी को होने वाले बाबा मटेश्वर महोत्सव की तैयारियाँ जोड़ों पर।

0
385
- Advertisement -

उत्तर बिहार का गौरव और मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम काँठो में महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले बाबा मटेश्वर महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के काँठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वरधाम के नवगठित न्यास समिति के द्वारा मंदिर का रंग-रोगन, विद्युतीकरण, पेयजल, सहित अन्य कई कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

- Advertisement -

बाबा मटेश्वर धाम न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि इस बार महोत्सव बहुत खास होगा, सभी की भागीदारी अपेक्षित है। साथ ही 21-22 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए अपील की।

महोत्सव के पहले दिन देश के प्रसिद्ध कलाकार अमर आनंद, राइजिंग स्टार, संगीत सेलिब्रेटी, रेडियो, दूरदर्शन, फिल्मी गायक, बिहार एवं प्रिया राज, राइजिंग स्टार, संगीत सेलिब्रेटी, रेडियो, दूरदर्शन, फिल्मी गायक, बिहार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा एवं महोत्सव के दूसरे दिन मिथिला के प्रसिद्ध मैथिली गायक-गायिका के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

नवगठित मटेश्वर धाम न्यास समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, व्यवस्थापक रामावतार यादव , डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, श्रावणी मेला के जनक शिवेंद्र पोद्दार, अरविंद यादव, रामप्रवेश राय, पिंटू यादव, सिकेन्द्र साह व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय हैं।

सौरभ कुमार
कोशी की आस@मटेश्वरधाम,सहरसा

- Advertisement -