सहरसा : जिला श्रम पदाधिकारी द्वारा स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के कचहरी ढाला स्थित दो चाय-नाश्ता सहित मिठाई की दुकान पर बाल श्रम को लेकर मामला दर्ज करने की शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई है।
सदर थाना में दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार बीते 18 दिसंबर को श्रम अधीक्षक उज्जवल कुमार पटेल, श्रम पदाधिकारी चंदन कुमार पासवान, श्रम पदाधिकारी कहरा परितोष कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया था।
उक्त धावा दल द्वारा स्थानीय कचहरी ढाला स्थित जय श्री कृष्ण वैष्णव होटल और मां सरस्वती स्वीट कॉर्नर पर धावा डाला गया था। दोनों ही प्रतिष्ठान से एक-एक बाल श्रमिको को काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके बाद उक्त प्रतिष्ठान के ऊपर मामला दर्ज करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
बाल श्रम अधीक्षण उज्जवल कुमार पटेल ने बताया कि धावा दल द्वारा जब श्री कृष्ण वैष्णव होटल और सरस्वती स्वीट्स कॉर्नर पर धावा डाला गया। उनके यहां बाल श्रमिक सलखुआ गांव निवासी दिलखुश कुमार (काल्पनिक नाम) और छातापुर गांव निवासी विकास कुमार (काल्पनिक नाम) को पकड़ा गया।
ऐसे में श्रीकृष्ण वैष्णव होटल के प्रोपराइटर स्थानीय सरस्वती नगर, वार्ड नंबर 2 निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव एवं मां सरस्वती स्वीट कॉर्नर के प्रोपराइटर स्थानीय सिमराहा चौक, वार्ड नंबर 15 निवासी शांति देवी के ऊपर बाल श्रम प्रतिरोध एवं विनिमय अधिनियम 1986 एवं संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि मामला दर्जकर ली गई है और कार्यवाई भी की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा