दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी को जख्मी कर लुटे 25 हजार 900 रुपये, जाँच में जुटी पुलिस

0
89
- Advertisement -

सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित बंधन बैंक के कर्मी से सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 25 हजार नौ सौ रुपये और टैब लूट लिया। गोली लगने से जख्मी कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।

घटना के बारे में बैंककर्मी के सहयोगी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी अमर कुमार सोमवार को बाइक से सिमरीबख्तियारपुर क्षेत्र के सरोजा पंचायत से बैंक का 25 हजार 900 रुपये लेकर बरियाही स्थित बंधन बैंक जमा कराने आ रहा था कि बैंक के समीप एक बिना नंबर वाली बाइक पर सवार तीन बदमाश ने उसे रुकने को कहा, किंतु बैंककर्मी अमर कुमार के नहीं रूकने पर एक बदमाश ने अमर कुमार पर गोली चला दी। जो उनके दाहिने पैर में जा लगी। इससे वह बाइक लेकर गिर पड़ा।

- Advertisement -

इसी दौरान बदमाशों ने बैग छीन लिया और 25 हजार 900 नगदी समेत बैकिंग कार्य हेतु रखा एक टैब लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बंधन बैंक सहित बनगांव थाना पुलिस को देकर जख्मी को इलाज हेतु बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही बनगाँव थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही लूटकांड में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

 

 

- Advertisement -