बेखौफ मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने उज्जीवन बैंककर्मी से छीना 62 हजार नकद

0
70
- Advertisement -

सहरसा (कहरा) – सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमिनियां रेलवे हॉल्ट के निकट गुरुवार को उज्जीवन बैंककर्मी एवं दिघिया गांव, वार्ड नंबर 2 निवासी भवेश कुमार राम से मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया, पीड़ित बैंक कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है।

ग्राहकों से कलेक्शन कर वापस लौटने के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

- Advertisement -

पीड़ित भवेश कुमार राम ने बताया कि वे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कस्टमर रिलेशनशिप के पद पर कार्यरत हैं। बीते गुरुवार को वे सोनबरसा कचहरी एवं खरगपुर के कुल 24 ग्राहकों से कुल 61 हजार 385 रुपए की राशि जमाकर उसे बैग में रखकर बाइक से सहरसा स्थित कार्यालय आ रहे थे। जैसे ही वे परमिनियां होल्ट के निकट पहुंचे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक में ठोकर मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया। जब तक वे संभलते तब तक उन अपराधियों ने उनके बैग को छीनकर सहरसा की ओर भागने में सफल रहे। उनके द्वारा किए गए शिकायत पर मामला दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -