रितेश : हन्नी
कोसी की आस@ सहरसा
आए दिन की छिनतई और लूटपाट से कराह रहा सहरसा। जिले भर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सांतवें आसमान पर है। कल सपटियाही से निजी फाइनेंस कंपनी (एल एण्ड टी) से दो लाख आठ हजार एवं परसों बैजनाथपुर में निजी फाइनेंस कम्पनी (एल एण्ड टी) से 93 हजार लुटपाट की घटना को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया था। उक्त मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं।
और आज का ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है। जहाँ पुरब बाजार स्टेट बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर लौट रहे बुजुर्ग दम्पति से नगर पालिका चौक के समीप दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने 25 हजार रुपया की छिनतई कर फरार हो गए। पीड़ित बुजुर्ग दम्पति घटना के बाद आवेदन लेकर सदर थाना पहुंचे, जहाँ उनका रो रो अपनी मुश्किलें बताई। घटना के लगभग चार घंटे बीत जाने के बाद और खबर लिखे जाने तक पीड़ित दम्पति का मामला दर्ज नहीं हुआ। पीड़ित बुजुर्ग दम्पति खुद को सहरसा जिले के गौतम नगर, वार्ड नं० 17 निवासी बता रहें हैं। पाठकों को बताते चलें कि इन दिनों सहरसा में लूटपाट की घटना सहरसा पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।