सहरसा : आज के समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या हो गई है। जिसे लेकर पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार की तलाश में दर दर भटकना पड़ता है। बेरोजगारी की समस्या को लेकर युवा साथी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार चौबे ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विगत वर्षों से हम सभी देखते आ रहे हैं कि बेरोजगारी की सिमा बढती जा रही है और इस स्थिति में सरकार की नजर वर्तमान पिढीयों के लिए 0% धरातल पर कार्य दिख रही है। जिससे युवा पीढ़ी की भविष्य क्या होगी हम और आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इस स्थिति में हम सभी अपनी ताकत को इकट्ठा कर आवाज तो उठा सकते हैं और जब हमारी आवाज सत्ता के गलियों से होकर गुजरेगी तो सत्ता को समझनी परेगी जो हमने युवा पीढ़ी के लिए क्या किया। श्री चौबे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा वोटिंग के माध्यम से अपना ताकत सरकार को दिखायेगा।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा