बेतहाशा गर्मी व बढ़ती तपिश के कारण फुटपाथ दुकानदार व ई रिक्शा चालक की परेशानी

0
503
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा….

 

- Advertisement -

आसमान से बरसते आग के गोले समान प्रचंड धूप से वैसे तो सभी प्रभावित हो रहे हैं लेकिन छोटे तबके के कारबारियो को अत्यधिक परेशान हो रहे हैं। धनी व अमीर लोग धूप व गर्मी से निजात पाने के लिए घर व दफ्तर में एसी तथा कूलर का प्रयोग कर अपनी जान बचा लेते है, वहीं बेतहाशा बढ़ती गर्मी व तपिश फुटपाथ दुकानदार व ई रिक्शा चालको की जान पर बन गई है। छोटे कारबारियो ने अपनी दर्द बयां करते हुए बताया कि तेज धूप के कारण सड़के सुनसान है, ऐसे में ग्राहक भी अपने घरों में रहने को मजबूर है।

सड़क किनारे ठेला पर आम बेच रहे मो॰ नियाज ने बताया कि इस गर्मी में हमें अपनों से ज्यादा परिवार और बच्चों के पेट भरने की चिन्ता सता रही है। लेकिन तेज धूप में हिम्मत जबाब दे रहा है, इसलिए पेड़ की छाँव में आराम कर रहाँ हूँ। वहीं ई रिक्शा चालक गौरीशंकर ने बताया कि चिलचिलाती धूप में सड़कों पर सवारी नहीं मिलने के कारण पेड़ के नीचे समय व्यतीत करना मजबूरी बन गई है। उन्होंने बताया कि गरीबो के लिए सूर्य अभी कहर बन कर सता रहा है, ऐसे में सरकार के तरफ से कोई भी कहीं भी ना तो वाहन पड़ाव बना हुआ है और ना ही धूप व बारिश से बचने के लिए कहीं कोई शेड की व्यवस्था की गई है। ई-रिक्शा चालको ने बताया कि सरकार के तरफ से थाना चौक के समीप रिक्शा चालको के लिए रैन-बसेरा बनाई गई है, लेकिन वर्तमान समय में किसी भी ई-रिक्शा चालको को इससे कोई सहायता नहीं मिलती हैं ।

- Advertisement -