बेटियों के वजह से लगातार सुर्खियाँ बटोरता सहरसा

0
496
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा….

इन दिनों सहरसा की बेटियां जिले लगातार को सुर्खियों में रख रही हैं। जिले की बेटी प्रीति का चयन राष्ट्रीय यूथ प्रतियोगिता के लिए बिहार वॉलीबॉल टीम में की गयी थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन चिड़ाबा झूनझून राजस्थान में 2 जून से 7 जून तक आयोजित की गयी थी। मालूम हो कि राजस्थान के चिड़ाबा झुनझून में 2 जून से 7 जून तक अर्थात पाँच दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में सहरसा की बेटी ने टीम को विजय दिला कर जिले का नाम रौशन किया।

- Advertisement -

 

राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता चिड़ाबा, राजस्थान 2019 में बिहार वॉलीबॉल बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन कर अपने ग्रुप के पहले मैच में उत्तराखंड को 3-1 से हारकर अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित रखने में कामयाब रही। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के अरविंद यादव के पुत्री प्रीति दो वर्षों से लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही है।

वहीं जिला वॉलीबॉल संघ सहरसा के सचिव रौशन सिंह धोनी ने प्रीति सहित उनके पूरे टीम को बधाई दी, साथ ही आगे भी इसी तरह परचम लहराने की बात कही। जीत से समूचे टीम और जिले में खुशियों का माहौल है।

- Advertisement -