राजेश कुमार नवहट्टा सहरसा
नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के झरबा वार्ड नंबर 9 निवासी बजरंग दास व मनोज दास के सड़क दुर्घटना के मृत्यु के बाद मंगलवार को पहले सुबह शव घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिवार सहित गावं वालों में मातम छा गया। मृतक मनोज दास के मां व पत्नी का मातम के बाद मानसिक रूप से बहुत परेशान है। पत्नी का हाल रो-रोकर बुरा है। मनोज दास के पत्नी का बार-बार बेहोसी हालात बनने के कारण स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मनोज दास अपने भरे-पुरे परिवार के बीच अपनी पत्नी के आलवे छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़ चल बसे। वहीं मनोज दास के बहन के दमाद बजरंगी दास का दो साल पूर्व ही शादी हुआ था। कुछ दिन पहले ही घर मे बेटी जन्म ली थी। लगभग 6 माह के बेटी के ऊपर से पिता का साया खत्म हो गया। एक तरफ उपेंद्र दास को जवान बेटे के मौत का सदमा था तो वहीं उपेंद्र दास के बेटी को अपने पुत्री के सुहाग उजरने का, मातम से परिवार में सन्नाटा छा गया। एक तरफ जवान भाई की मौत की खबर तो दूसरी तरफ अपने दामाद की मौत की खबर तीनों परिवार को झकझोड़ के रख दिया।