सहरसा – एक तरफ जहाँ पूरे बॉलीवुड में ड्रग्स के मसले को लेकर तूफ़ान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ सहरसा से भी बड़ी खबर आ रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नवहट्टा पुलिस द्वारा बड़ी काईवाई की गई हैं और तकरीबन 11 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है।
दरअसल नवहट्टा थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली ट्रेक्टर पर मक्का के बारे के आर में कारोबारी गांजा ले जा रहा है, जिसके बाद नवहट्टा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये नवहट्टा – मुरादपुर मुख्य सड़क पर रामनगर भरना के समीप वाहन चेकिंग लगा दिया गया और फिर क्या था?
ट्रेक्टर पर मक्का और गांजा लेकर आ रहे ट्रेक्टर ड्राईवर की नजर पुलिस पर पड़ी और ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने पीछे भी किया लेकिन ड्राईवर भागने में सफल हुआ। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो तकरीबन 1 क्विंटल 13 किलो गांजा बरामद किया गया। उक्त संबंध में सदर SDPO राजेश कुमार ने विस्तृत जानकारी दी।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा