बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता दिखाते हुए सहरसा विधानसभा 75 के रंजीत यादव के समर्थक के द्वारा सघन जनसंपर्क चलाया गया। उनके समर्थकों ने बताया कि सहरसा विधानसभा में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। पिछले कई साल में सत्ताधारी दल ने विकास का कोई काम नहीं किया बल्कि जनता को ठगने का काम किया है सिर्फ घोषणाओं वाली यह सरकार इस बार टिकने वाली नहीं है।
करोना जैसी महामारी में प्रदेश के अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग की लचर हालत पर जनता में काफी गुस्सा है। रोजगार देने वाले में विफल रही सरकार को बदलने के लिए मतदाताओं ने कमर कस लिया है और एक सक्षम विकल्प के रूप में समर्थन देने का मन बना लिया है। इस बार सहरसा विधानसभा की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली और सही मायने में जनता की भलाई में विश्वास रखने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत यादव को ही समर्थन देने का निर्णय लिया।
हेमंत चौधरी
कोशी की आस@सहरसा