रितेश : हन्नी
कोसी की आस@ सहरसा
बिहार में हथिया नक्षत्र की झमाझम बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह जलजमाव और सड़कों पर पेड़ गिरने से राहगीर परेशान हैं। मोहल्लों में नाली जाम होने से रिहायशी इलाके में आफत बरपा है। जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार घटा दी है। सहरसा के कई इलाकों का बुरा हाल है। लगातार हो रही बारिश ने कई जिले में तबाही मचाई है। सूबे में दर्जनभर जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उत्तर बिहार और सीमांचल के ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट है। भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई है। हालांकि बारिश का असर व्यवसायियों पर भी पड़ा है। कई दुकानों मे ताले लटक गये क्योंकि बारिश की वजह से स्टाफ नहीं आये। बारिश की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, जिस वजह से कई एक दुकानदारों के दुकान की बोहनी तक नहीं हुई। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिले में पिछले 48 घंटे से झमाझम बारिश होने से जनजीवन बेहाल है।