बिजली के तार की चपेट में आने से मजदूर झुलसा, निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

0
91
- Advertisement -

सहरसा : इस वक़्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहाँ जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के मोकना गांव में 11 हज़ार की तार की चपेट में आने से 4 मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी जख्मी को आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां जख्मी चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अस्पताल में मौजूद परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों मजदूर मिट्टी काटकर ट्रैक्टर पर डाल रहे थे इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर के ऊपर 11000 बोल्ट का तार गिरने से ड्राइवर बुरी तरह झुलस गए जिसको बचाने के क्रम में तीन और मजदूर 11,000 तार के चपेट में आ गए और वे सभी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल चारों मजदूरों का इलाज का सहरसा स्थित निजी क्लीनिक में चल रहा है। सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -