सहरसा :- जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नेपाल रोड स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के समीप सोमवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। सड़क दुर्घटना में जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज कराने के बाद एक बाइक चालक बद्री भगत को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दो बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी इसी दौरान आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी व अस्पताल पहुंचाने वाले शिक्षक मो. अफरोज आलम के अनुसार इस घटना में दो अन्य भी जख्मी हुए हैं जो मधुबन गांव निवासी जाहिद आलम तथा पिंटु कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल जख्मी सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा