मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ नगदी लेकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने धर दबोचा, पुलिस को किया सुपुर्द

0
77
- Advertisement -

सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट से मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ नगदी लेकर भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मोटरसाइकिल के डिक्की से निकाले गए रुपये बदमाश के पास से बरामद कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार सोनवर्षा पंचायत के दुअनियां गांव निवासी मो० दिलदार स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर अपनी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बीआर 19 एल 2507 नंबर की गाड़ी के डिक्की में रुपये रखकर बाजार में खरीदारी करने लगे। इतने में एक बदमाश डिक्की से रुपये निकालकर भागने लगा। बदमाश की यह करतूत लोगों ने देख ली और हो-हल्ला किया। इसके बाद लोगों ने रुपया लेकर भाग रहे उस बदमाश को रुपये के साथ दबोच लिया। इसके बाद बदमाश को पुलिस को सौंप दिया गया।

- Advertisement -

पकड़ में आए बदमाश की पहचान कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुरावगंज निवासी गुलावचंद यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है। इस बाबत सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष मो० अकमल हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द किये गए बदमाश पर मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -