बिना नंबर की कार पर बैठे 5 हथियारबंद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, भेजे गए जेल

0
275
- Advertisement -

सहरसा सदर थाना गश्ती पुलिस द्वारा स्थानीय तिरंगा चौक पर की गई वाहन जांच के दौरान बिना नंबर के कार पर बैठे पांच हथियारबंद अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ बिना नंबर की कार को बरामद की गई है।

- Advertisement -

आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराध की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने के लिए बिना नंबर के कार से अपराधी सहरसा पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्थानीय तिरंगा चौक पर वाहन जांच किया गया। जिसमें बिना नंबर की कार पर बैठे पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। जिनके पास से एक देशी लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद की गई।

वही जब्त बिना नंबर के कार के लिए भी उनके द्वार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। गिरफ्तार अपराधी को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -