सहरसा : ब्लड मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर “मुकेश हिसारिया” का जन्मदिन स्थानीय समिति के द्वारा गरीबों के बीच।

0
346
- Advertisement -

विगत कई दशक से रक्तदान का पर्याय बन चुके पटना के मुकेश हिसारिया जिन्हें रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा के लिये चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कर्मवीर के रूप में भी बुलाया जा चुका है। साथ ही अबतक कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। और अपने बेहतरीन काम की वजह से अब वे लोगों के बीच “ब्लड मैन ऑफ इंडिया” के नाम से जाने जाते हैं, बहुत जल्द पटना में “माँ ब्लड बैंक” की शुरुआत करने वाले हैं जो नॉन कमर्शियल होगा।

- Advertisement -

कल उनके जन्मदिवस पर कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा, बिहार रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा और रोटी बैंक- सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में बेबस बेसहारों में भोजन वितरण किया गया। साथ ही सभी ने उनके सुखद स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना की।

गणेश कुमार
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -