सहरसा – बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को वीआरएस ले लिया। जिसे राज्य सरकार ने भी मंजूर कर लिया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नौकरी छोड़ने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव में बक्सर या शाहपुर से लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन चुनाव लड़ने की अटकलें जारी है।
इधर जदयू के वरिष्ठ नेता व भारतीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य चंद्रभुषण झा ने बयान जारी कर कहा है कि कर्तव्यनिष्ठ और अपने काम के प्रति हमेशा समर्पण दिखाने वाले सबसे ईमानदार पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को वीआरएस लेने से पुलिस महकमे में हमेशा उनकी कमी खलेगी। उनके द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान एवं सामाजिक कार्य के लिए हमेशा बिहार के जनता के दिल में रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व डीजीपी एनडीए गठबंधन खासकर जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा