सहरसा : तीसरे और अंतिम चरण में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सहरसा समाहरणालय में 74 सोनवर्षा विधानसभा, 75 सहरसा विधानसभा और 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का पर्चा भरा जा रहा है।
सोमवार को सहरसा विधानसभा क्षेत्र 75 के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के कार्यालय वेश्म में राजद प्रत्याशी के रूप पूर्व सांसद लवली आनंद, भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक डा. आलोक रंजन, जाप प्रत्याशी रंजन प्रियदर्शी, निर्दलीय पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, रंजीत यादव राणा, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के विमलेश कुमार सिंह व समाजवादी जनता पार्टी डेमोक्रेटिव के कृष्ण शेखर ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र 74 से जदयू प्रत्याशी निर्वतमान विधायक रत्नेश सादा, लोजपा प्रत्याशी सरिता देवी, कांग्रेस प्रत्याशी तारणी ऋषिदेव, जाप से मनोज पासवान, निर्दलीय सिकंदर सादा व उमेश पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर को नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इसी प्रकार महिषी विधानसभा क्षेत्र 77 से निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल के समक्ष जदयू प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, लोजपा के अब्दूर रज्जाक, रालोसपा प्रत्याशी शिवेन्द्र कुमार, जाप प्रत्याशी देवनारायण यादव, एनसीपी के सौरव कुमार, बहुजन महापार्टी के अरशद हुसैन, राष्ट्रीय जनविकास पार्टी के संजय राय, राष्ट्रीय समाज पक्ष के मुन्ना मंडल निर्दलीय महारूद्र झा, तीरो शर्मा व रामाशंकर सिंह ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा