Change For Sure के रक्तदान शिविर में लोगों ने खुलकर किया रक्तदान, बिहार के तमाम रक्तदाता संगठन और संस्थाओं को किया गया सम्मानित।

0
189
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।

जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा स्थान परिसर में ”चेंज फ़ॉर श्योर” द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदानियों ने जमकर रक्तदान किया। लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और लगभग 100 यूनिट रक्त का संग्रहण सम्भव हो सका। लोग पूरे उत्साह के साथ रक्तदान के लिए लाइन में लगकर रक्तदान कर रहे थे। पहली बार रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह देखने लायक था। एक तरफ रक्तदान हो रहा था, तो दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, कार्यक्रम का जोश और रक्तदान का हुजूम देखने लायक था।

- Advertisement -

० बिहार ब्रदर्स ने अपने सुरों से दर्शकों को झुमाया।

० स्मृति सिंह के गायकी का कायल हुआ पूरा पंडाल।

० स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों और रक्तदाताओं का मन।

इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन आज़ाद युवा विचार मंच, रोटी बैंक, रक्तदानी-महादानी, जनमन, गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन, PAYO सहित दरभंगा, पटना और समस्तीपुर के टीम को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सोनबरसा के 5 सम्मनित व्यक्तियों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक संजीव झा, किशोर कुमार मुन्ना, आलोक रंजन, दिवाकर सिंह, सिद्धार्थ सिद्धू, रितेश रंजन आदि मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में मनीष कुमार, सुनील कुमार भानु, आनंद वर्मा, अमित कुमार टिंकू, आशीष आनंद, शुभम भारती, अभिनव सौरव, राकेश चौरसिया, गोविंद कुमार, भारत कुमार, अनित कुमार झा, तपेश जायसवाल, सत्यम, मनीष, नबीन बजाज, मदन कुमार बाबा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -