चोरों का आतंक जारी, पूर्व मुखिया के घर से करीब 12 लाख रुपये का जेवरात सहित समान चोरी

0
60
- Advertisement -

सहरसा जहाँ चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ये चोरी की वारदात सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर 5 स्थित पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद साह के बंद पड़े मकान में दी गई है, जहाँ तकरीबन 12 लाख रुपए के जेवरात सहित सामान की चोरी की वारदात हुई है।

पीड़ित की माने तो तकरीबन 12 लाख के सामान की चोरी हुई है। एक शादी समारोह में पूरा परिवार मुम्बई गये हुये थे, वहाँ से आने के बाद गाँव में काम था गाँव चले गये वापस लौटने पर घर का सारा ताला टूटा था जब घर के अंदर गये तो गोदरेज का ताला भी टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -