4 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक, नवजात बच्चों से की गई अभियान की शुरुआत

0
54
- Advertisement -

सहरसा जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एसपी विशवास तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने किया। अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर की। यह अभियान 11 से 15 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा।

5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक

- Advertisement -

इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.एसपी विशवास ने कहा पोलियो की दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है। इसके लिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरुर पिलाएं।

4 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी खुराक

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में 5 वर्ष तक के कुल 4.29 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 978 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे। टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 274 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। साथ ही 66 वन मैन टीम, 17 मोबाइल टीम एवं 96 ट्रांजिट टीम इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। वहीं खुराक पिलाने के लिए 1888 वेक्सीनेटर नियुक्त किये गए हैं। पोलियो के वैक्सिन को पर्याप्त मात्रा में सुलभ बनाने के लिए 89 सब डिपो को दवा उपलब्ध कराए गये हैं। पोलियो अभियान के दौरान 349770 लाख से ज्यादा घरों का दौरा कर बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी।

पोलियो से बचाव है जरुरी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया कि पोलियो विषाणु से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है। इस रोग के होने से बच्चे का पैर काफी कमजोर एवं पतला हो जाता है जिससे बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है।

5 साल तक बच्चों को दवा पिलाना जरुरी

पाँच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो की खुराक बहुत जरुरी है। इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है। 5 साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से से ही देश से पोलियो का खात्मा संभव है।

कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए पिलाई जाएगी दवा

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाक्टर कुमार विवेकानंद ने कहा कि कोरोना संकट काल में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्वास्थ्यकर्मियों को पोलियो अभियान में काम करने को कहा गया है इसके अलावा सोशल डिस्टेंस के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए टीकाकर्मी को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध करना सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही टीकाकारण के दौरान उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित तौर पर किया जाएगा। इसके लिए सभी पीएचसी को पोलियो अभियान मे काम करने वाले टीका कर्मी, सुपरवाइजर ,डिपो होल्डर के लिए जिले से कुल सेनिटाइजर 1066 तथा 6944 मास्क उपलब्ध कराया गया है।

कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए पिलाई जाएगी खुराक, पल्स पोलियो अभियान में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का योगदान अहम

साथ ही पल्स पोलियो अभियान में डब्ल्यूएचओ के द्वारा माइक्रो प्लानिंग तथा पोलियो की ट्रेनिंग करवाने में अहम योगदान उनका होता है और पल्स पोलियो अभियान का डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के पदाधिकारी व कर्मी भी मानिटरिंग करेंगे। साथ ही इसे सफल बनाने में आवश्यक सहयोग करेंगे। इस मौके पर जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम विनय रंजन, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रियरंजन झा, डब्ल्यूएचओ के एसआरटीएल डॉ राजेश कुमार वर्मा, यूएनडीपी के मोहम्मद मुमताज खालिद एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर मयंक सिरेसिया, यूनिसेफ के एसएमसी बंनटेश नारायण मेहता, मजरूल हसन तथा जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के दिनेश कुमार दिनकर एवं प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -