छात्र-छात्राओं के दो महीने का हॉस्टल किराया हो माफ -अमित यादव

0
95
- Advertisement -

वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जन अधिकार छात्र परिषद कार्यकारी छात्र जिला अध्यक्ष अमित यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मधेपुरा-सहरसा और सुपौल जिला प्रशासन से विशेष आग्रह करता हूँ कि मधेपुरा-सहरसा और सुपौल के निजी लॉज में रहने वाले छात्र/ छात्राओं जो वायरस के संकट के मद्देनजर लॉज बंद करने का आदेश देने से घर जाने को मजबूर हुए हैं, उनका कम से कम दो महीने का कमरे का किराया माफ किया जाए।

श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन सभी लॉज मालिकों को छात्र हित में यह आदेश दे कि लॉज में रहने वाले छात्र से एक महीने का कमरे का किराया नहीं लिया जाए क्योंकि सभी लॉज को सरकार के आदेश से बंद किया गया है एवं इस दौरान लॉज मालिक का ना तो बिजली खपत हुआ हैं और ना ही पानी खपत हुआ हैं। सरकार जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं के हित के लिए यह फैसला जरूर ले। उन्होंने सभी छात्राओं से अपील किया कि सबलोग घर में रहें एवं स्वच्छ तथा स्वस्थ रहें। वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयास में प्रशासन एवं सरकार के पहल में साथ दें।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -