छिनतई की वारदात से परेशान सहरसा, दिनदहाड़े डाकघर कर्मी से डेढ़ लाख झपट बदमाश फरार

0
198
- Advertisement -

सहरसा में इन दिनों लूट, छिनतई व चोरी की घटना आम हो गई है। जी हाँ एक बार फिर बाईक सवार बेखौफ बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के समीप डेढ़ लाख रुपया लूटकर चलते बने। आपको बता दे कि सात दिनों में कुल चार लूटपाट की वारदात हुई लेकिन बदमाश अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना तो लाजमी है।

हास्यास्पद यह है कि करीब-करीब चारों घटना सदर थाना क्षेत्र यानी शहरी क्षेत्रों में घटित हुई लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना में संलिप्त बदमाशों को पकड़ नहीं पाई। वहीं आज दिनदहाड़े संत नगर निवासी डाकघर कर्मी नीरज कुमार जो श्रीनगर पंचगछिया घैलाढ़ शाखा में पोस्ट मास्टर है। जमीन की खरीदारी के लिए स्टेट बैंक सिटी ब्रांच पूरब बाज़र से डेढ़ लाख रुपया निकालकर रजिस्ट्री की चालान भरने के लिए जा रहे थे।

- Advertisement -

इसी दौरान जिला स्कूल के समीप बाइक सवार अपराधी ने चलते हुए गाड़ी को धक्का देकर गिरा दिया और रुपये भरा बैग झपटकर चलते बना। पीड़ित नीरज कुमार ने लूटपाट को ले सदर थाने में लिखित आवेदन दिया है। वहीं पुलिस आवेदन पाकर मामले की जाँच में जुट गई है।

 

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -