कलेक्शन कर्मी से 1 लाख 77 हजार नकद रुपए की छिनतई को लेकर मामला दर्ज
सहरसा – खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत खरोता गांव निवासी एवं वर्तमान में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी कर्मी राजकुमार पासवान ने अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा बुधवार को गंगजला चौक से 1 लाख 77 हजार रुपए की छिनतई को लेकर सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि वे बीते दो सालों से सहरसा में रहकर विभिन्न कंपनियों से पैसे को लेकर बैंक में जमा किया करते थे। बुधवार को भी वे भावी साह चौक स्थित अमेजन कंपनी से 1 लाख 77 हजार नकद रुपए प्राप्त किया था। जिसे बैग में रखकर बाइक से गंगजला चौक स्थित बीमा कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे। वे मोटरसाइकिल से उतरकर जैसे ही ऑफिस की ओर जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके बैग को झपट कर बस स्टैंड की ओर फरार हो गए।
उन्होंने उक्त युवक के बाइक का नंबर नोट किया था। अपराधी के बाइक का नंबर बीआर 19 एम 5394 है। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा किए गए शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है। उक्त वाहन को जब्त करने और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
दो लाख नकद रुपए की छिनतई को लेकर मामला दर्ज
सहरसा – सदर थाना क्षेत्र के बटराहा, वार्ड नंबर 25 निवासी गजेंद्र यादव ने झोले में रखे 2 लाख नकद रुपए की छिनतई की घटना को लेकर सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि वे बीते 7 दिसंबर को एसबीआई कचहरी स्थित मुख्य शाखा से दो लाख नकद रुपए की निकासी कर उसे झोला में डालकर ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। वे बटराहा में उतर कर पैदल घर की ओर बढ़े। जैसे ही वे रन क्षेत्र के पास पहुंचे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी उनके हाथ से झोला झटक कर फरार हो गए। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आर•के• सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा किए गए शिकायत पर मामला दर्जकर ली गई है करवाई की जा रही है।
पड़ोसी ने शराब के लिए मांगा रुपए, नहीं दिया तो जलाया ई-रिक्शा, मामला दर्ज
सहरसा – सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही, वार्ड नंबर 39 निवासी लक्ष्मण शर्मा ने अपने ही टोले के पोलो शर्मा, गुरुदेव शर्मा, लाल मोहर शर्मा और लाल बहादुर शर्मा के ऊपर बुधवार को मारपीट करने और ई-रिक्शा जला देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी। जिसे देने से उन्होंने इनकार किया था।
ऐसे में वे लोग घर में घुसकर उनके व उनकी पत्नी के साथ जहां मारपीट किया। वही घर के आगे लगे उनके ई-रिक्शा पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया। जिससे उनकी जीविका का साधन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर ली गई है, कार्रवाई की जा रही है।
घर के पास की मारपीट, मामला दर्ज
सहरसा – सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी सत्यम कुमार ने अपने ही मोहल्ले के राजा बाल्मीकि सहित तीन-चार अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट सहित छिनतई करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि बुधवार को राजा बाल्मीकि सहित तीन-चार अज्ञात लड़के उनके छोटे भाई शिवम कुमार के साथ मारपीट कर रहे थे। उन्हें बचाने जब वे उनके पास पहुंचे तो उनके साथ व उनके मां के साथ भी मारपीट सहित छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह ने बताया कि मामला दर्जकर ली गई है, कार्यवाई की जा रही है।
मोटरसाइकिल की हुई चोरी, मामला दर्ज
सहरसा – सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी, वार्ड नंबर 32 निवासी एवं जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रोता खेम के मूल निवासी सावन कुमार सिंह की मोटरसाइकिल बीआर 19 एम 4141 मंगलवार की देर शाम स्थानीय पॉलिटेक्निक रेलवे ढाला स्थित शिव मंदिर के निकट से हो गई। वे गाड़ी खड़ी कर काम करने के लिए पैदल निकले। थोड़ी देर बाद लौटे तो उनकी गाड़ी चोरी चली गई थी। उनकी शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्जकर जांच की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा