- Advertisement -
सहरसा क्षेत्र से संबंधित वायरल वीडियो में गांधी पथ स्थित किसी दुकान में हुए चोरी की घटना को अंजाम देने की सभी बातें चोर द्वारा स्वीकारी जा रही है। वायरल वीडियो में चोर शान से पान दुकान में चोरी का कारण और चोरी किए गए सामानों को सिलसिलेवार ढंग से बता रहा है।
सीना ताने चोर वीडियो में बता रहा है कि उक्त पान दुकानदार काफी टेड़ा था। कभी-कभी वह उससे उधारी गुटका, पान एवं सिगरेट मांगता था तो नहीं देता था।
- Advertisement -
वायरल वीडियो में उक्त दुकानदार उससे टेढ़ी में बात करता था। ऐसे में उसने सबक सिखाने के लिए दुकान का शटर तोड़ा। दुकान के अंदर से मधु, रजनीगंधा, गुटखा, सिगरेट सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की है। जिसे वे छिपाकर रखे हुए है। साथ ही वह शान से वीडियो में बता रहा है कि दुकानदार के गले में करीब मुट्ठी भर सिक्के भी थे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -