चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, भेजा गया जेल

0
339
- Advertisement -

सहरसा – छपरा जिले के परसा गांव निवासी मुन्ना कुमार ने अपने निर्माण स्थल से 25 हजार मूल्य के फायर फाइटिंग मटेरियल की चोरी करते तीन लड़कों को देखा। जिसके बाद खदेड़ कर एक लड़के को पकड़ा गया। जिसे सदर थाने के हवाले कर दिया गया।

सदर थाना अध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि सुपर मार्केट के निकट बन रहे आईटीआई कॉलेज के निर्माण कार्य करा रहे मुन्ना कुमार द्वारा फायर फाइटिंग मटेरियल की चोरी करते चोर कुंवर टोला, वार्ड नंबर 18 निवासी किशन कुमार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया था।

- Advertisement -

पकड़ाए चोर ने अपने भागे दो साथी गोलू झा और सोनू कुमार का नाम बताया है। गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है। फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -