रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिले के महिषी थाना क्षेत्र के तेघरा में दो बाइक की आमने सामने सीधी टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए है। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सड़क हादसे में जख्मी युवक जलई ओपी क्षेत्र के बघवा का रहने वाला बताए जा रहा है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन युवक सवार होकर गेमरोहो गांव से हाटी बाराती जा रहे थे। इसी दौरान महिषी थाना क्षेत्र के तेघरा गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने जोरदार सीधी टक्कर हो गई जिसमे अरविंद चौपाल नामक युवक की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें एक युवक की स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है। फिलहाल घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।