सहरसा – सुपौल : दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हुए, परसरमा के युवक अमित सिंह।

0
1085
- Advertisement -

रितेश : हन्नी

कोसी की आस@सहरसा

- Advertisement -

बृहस्पतिवार दोपहर को एक हृदय विदारक घटना ने सहरसा और सुपौल में दवा कंपनी के MR परसरमा के अमित कुमार सिंह को जानने वालों के लिये सदमा समान था। हमेशा हेलमेट पहन मोटरसाइकिल चलाने वाले अमित कल घर से निकलते वक्त हेलमेट भूल गए थे लेकिन उन्होंने दूसरे का हेलमेट ले लिया था।

लेकिन वो कहते हैं न कि “होनी को कौन टाल सकता”, सुपौल और परसरमा के बीच जब वो मलनिह गाँव के पास से मोटरसाइकिल पर पीछे बंधे एक दवा के कार्टून के साथ गुजर रहे थे कि अचानक दवा कार्टून की वजह से बैलेंस बिगड़ गया और अमित बाइक के साथ पेड़ से टकरा गया और हेलमेट के आगे का शीशा टूट गया और उनके मुँह पर जोड़दार चोट आई  और वहीं उनकी मौत हो गई। (उक्त जानकारी घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के द्वारा दी गई)।

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके, सार्वजनिक जीवन के धनी, मिलनसार और अपने दोस्तों और परिवार के चहते का अकस्मात इस दुनिया से चले जाने की खबर ने सभी जानने वालों को विचलित कर दिया है। सबसे दुःखद यह कि अमित भाई में अकेले थे और महज़ दो-ढ़ाई साल पहले इनकी शादी हुई थी। अमित अपने पीछे एक वर्ष छोटी बेटी,पत्नी और अपने माता-पिता को छोड़ गए हैं।

कोसी की आस परिवार का भगवान से एक ही प्रार्थना है कि अमित की आत्मा को शांति दे और पूरे परिवार को इस आकस्मिक क्रूर बिपदा को सहन करने की ताकत दें।

- Advertisement -