सहरसा : 27 वर्षीय युवक का शव बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।

0
225
- Advertisement -

जिले के तिवारी टोला चौक के समीप अहले सुबह 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ जिससे इलाके भर में सनसनी फैल गई। युवक के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक को नशे की हालत में मारकर सड़क के किनारे फेंक दिया है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मृत युवक की पहचान सिमरीबख्तियारपुर के पहलाम गाँव निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई।

- Advertisement -

बताते चलें कि मृतक विवेक बाहर रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। पढ़ाई पूरी कर छुट्टी बिताने किराये के मकान में रह रहे अपने भईया & भाभी के पास सहरसा आया था और रहने लगा। परिवार वालों के अनुसार इसी बीच उसने एक नया मोबाईल खरीदा। महज कुछ दिन पुर्व मोहल्ले के ही एक युवक शिवम ने मृतक विवेक का मोबाईल छीन लिया और बीती शाम मोबाईल देने के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गया जहां उसे मौत के घाट उतार दिया, ऐसा परिवार वालों का आरोप है।

इधर मामला की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा और मामले के जाँच में जुटी गई। मृतक विवेक के परिजन ने मोहल्ले के ही मृतुन्जय तिवारी के पुत्र शिवम तिवारी नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उक्त मामले के संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल सहरसा पुलिस हर एक बिंदु पर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -