सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार का रहने वाला युवक रामप्रवेश चौधरी उर्फ विक्की के लापता हुए डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, परंतु अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। विक्की बेगूसराय जिले के रंजन इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था और वहां से गत वर्ष 31 मार्च को लापता हो गया था। लापता युवक के पिता जीवन ज्योति चौधरी ने पुत्र की बरामदगी के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, किंतु अब तक गायब युवक का सुराग नहीं मिल पाया है।
पीड़ित पिता ने बताया कि पुत्र की बरामदगी के लिए थाने में भी काफी दिन पहले आवेदन दिया लेकिन मामला आज भी जस की तस है। गायब युवक के पिता और मां ने अपने पुत्र की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि 31 मार्च को कंपनी के काम के लिए घर से बेगूसराय के लिए निकला था तथा तीन अप्रैल को दूरभाष पर हुई अंतिम बातचीत में बताया कि कंपनी के कार्य से बैंगलोर जा रहा हूं।
प्राथमिकी दर्ज कराने के परिजन लिए लगा रहें हैं सोनवर्षाराज एवं बेगूसराय थाने का चक्कर, डीजीपी से भी लगा चुकें हैं गुहार
इस बीच काफी दिनों तक बातचीत नही होने पर पुत्र की खोजबीन में बेगूसराय पहुंचने पर जानकारी मिली कि विक्की बेगुसराय के विशनपुर में ही रह रहे हैं तथा सोनवर्षा गांव के ही राजेन्द्र स्वर्णकार की पुत्री रंजना ( काल्पनिक नाम) के घर आना जाना था तथा संगीता और उसके पति श्रवण स्वर्णकार द्वारा ही बहला फुसलाकर कही अन्यत्र ले गया। पीड़ित पिता ने गांव के ही राजेन्द्र स्वर्णकार की पुत्री संगीता देवी एवं उसका पति श्रवण स्वर्णकार, निशा कुमारी, मनोज स्वर्णकार तथा राजेन्द्र स्वर्णकार पर साजिश के तहत अन्यंत्र जगह ले जाकर हत्या करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रंजना ( काल्पनिक नाम) के साथ प्रेम प्रसंग की भी है चर्चा
पीड़ित पिता ने गांव के ही राजेन्द्र स्वर्णकार की पुत्री रंजना ( काल्पनिक नाम) एवं उसका पति श्रवण स्वर्णकार, निशा कुमारी, मनोज स्वर्णकार तथा राजेन्द्र स्वर्णकार पर साजिश के तहत अन्यंत्र जगह ले जाकर हत्या करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। लापता विक्की के माता पिता ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि स्थानीय थानाध्यक्ष मो० अकमल हुसैन द्वारा आरोपितों के विरुद्ध यदि थोड़ी बहुत भी सख्ती से पेश आते विक्की के मोबाईल नम्बर का कॉल डिटेल्स निकलते तो उनके पुत्र का पता चल जाता। उन्होंने आरोपी रंजना ( काल्पनिक नाम) और अपने पुत्र के बीच प्रेम प्रसंग से भी इंकार नहीं किया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
वहीं उक्त बाबत थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि लापता विक्की के पिता एक ठेले पर नाश्ते की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। विक्की ही एकमात्र कमाऊ पुत्र था जिसके लापता होने के बाद पूरा परिवार बिखर गया है। मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष मो० अकमल ने बताया कि बीते चार माह पूर्व मामला संज्ञान में आया है। मामला बहुत ही पुराना है छानबीन की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा