सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25, पोद्दार टोला निवासी मुन्नी देवी ने इकलौते नाबालिग पुत्र अंजय कुमार को बीते 10 अक्टूबर से गायब कर देने की शिकायत दिल्ली में रहने वाले एवं उत्तर प्रदेश निवासी पांच नामित लोगों के खिलाफ की है। उनकी शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि वे अपने पुत्र के साथ दिल्ली स्थित आनंद पर्वत मोहल्ले में रहा करती थी। निजी कंपनी में कार्य कर गुजर-बसर करती थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महसुतिया मलहोली गांव के अवस्थी टोला निवासी रीना देवी, शिवम कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार एवं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला स्थित शाहपुर कॉलोनी में गीता वाटिका निवासी अभिषेक कुमार से उनकी जान पहचान हो गई। जिनके घर उनका और उनके पुत्र का आना जाना लगा था।
उन्होंने कहा कि इस दौरान उन लोगों ने उनके पुत्र को बहला-फुसलाकर अपने मेल मिलाप में ले लिया। जिसके बाद उनका पुत्र गलत हरकत और गलत व्यवहार करना सीख गया। इसका आभास होने के बाद वे जनवरी में पुत्र के साथ दिल्ली से वापस सहरसा आ गई। लेकिन कुछ दिन बाद उनका पुत्र पुनः भागकर दिल्ली चला गया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि बीते 10 अक्टूबर से उनका पुत्र दिल्ली से गायब है। उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। उन्हें शक है कि यूपी निवासी एवं दिल्ली में रहने वाले उक्त लोगों ने ही उनके पुत्र को बहला – फुसलाकर अपहरण कर लिया है। उनके पुत्र के साथ अनहोनी की घटना घट सकती है।
सदर थाना अध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि दिए गए शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद गायब बच्चे को बरामद किया जाएगा।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा