दन्त चिकित्सक अभिषेक राजा को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी

0
238
- Advertisement -

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी के रहने वाले दंत चिकित्सक को मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है। चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार राजा ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि वो स्थानीय सूर्या अस्पताल में ऑनकॉल के रूप में कार्य करते हैं। जबकि डीबी रोड में उनका निजी क्लिनिक है।

बदमाशों ने कहा – मुझे तुम्हारे नाम का सुपारी मिला है, जल्द ही तुम्हारी हत्या हो जाएगी

- Advertisement -

रविवार को साढ़े दस बजे के करीब उनके मोबाइल नम्बर पर एक मोबाइल नम्बर से फोन आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे तुम्हारे नाम का सुपारी मिला है। जल्द ही तुम्हारी हत्या हो जाएगी। उन्होंने कहा कि फोन आने के बाद पूरे परिवार डरा हुआ है।

वहीं इस मामले में आइएमए के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से भी बात की और कार्रवाई का आग्रह किया। वहीं थानाध्यक्ष आर•के सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मोबाइल नंबर का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही इस मामले का उजागर किया जाएगा।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -