रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले में इन दिनों पुलिस की कार्यशैली की काफी प्रशंसा हो रही है। लगातार हथियार के जखीरे के साथ पुलिस ने कई वांछित अपराधियों को बीते कुछ दिन में गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है। सदर थाना पुलिस कार्यालय के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में बीती रात सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक स्थित राहुल कुमार के घर छापेमारी कर दो युवक नन्दु यादव और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, वहीं युवक राहुल कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
छानबीन के क्रम में गिरफ्तार युवक नन्दु के पास से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतुस बरामद किया गया जबकि कमरे से पचास बोतल कोरेक्स कफसिरप बरामद किया गया है। सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नन्दु यादव इससे पूर्व वर्ष 2017 में तिवारी टोला निवासी रोहन सिंह के हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं मौके से भागने में सफल रहा राहुल इस गैंग का गैंग लीडर है। उसी के इशारे पर नन्दु और राकेश घटना को अंजाम देते हैं। राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में आये युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मौके पर एस०आई० प्रवीण कुमार, सिपाही कारू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।