DGP से मिल कारवाई की लगाई गुहार, DIG, SP सहित SHO को दे चुके हैं आवेदन

0
275
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार निवासी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रभूषण झा को ज़मीनी विवाद में रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी मिली थी। पीड़ित चन्द्रभूषण झा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित सदर थानाध्यक्ष राजमणि को भी रंगदारी माँगे जाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा लिखित आवेदन दिया था।

- Advertisement -

आवेदक के अनुसार आवेदन दिये करीब-करीब 15 दिन बीतने को है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। ज्ञात हो कि उन्होंने वर्ष 2017 में पप्पू पासवान से केवाला द्वारा दो कट्ठा पांच धुर जमीन ली। बिहार सरकार में अपना नाम दर्ज करा कर दखल कब्जा प्राप्त किया। बीते तीन फरवरी को वह अपने जमीन पर बाउंड्री देने गया तो पूर्व की तरह पवन साह, चंदन राय, मुकेश सिंह, मनोज दूबे, पवन दूबे, मणिकांत दूबे आकर कार्य रोक दिया और पैसा मंगा और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में भी इनलोगों पर मामला दर्ज कराया था।

थाना का चक्कर लगा रहे पीड़ित चन्द्रभूषण झा ने बताया कि धमकी मिलने के बाद 3 फरवरी को ही पुलिस कप्तान व सदर थाना में आवेदन देकर उचित कार्यवाही व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन आवेदन देने के कई दिन बित जाने के बाद 07 फरवरी को सदर थाना में 110/20 मामला तो दर्ज हुआ लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से अब तक कोई कारवाई नहीं की गयी है न ही आवेदन में नामजद किसी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिससे मैं और मेरा पुरा परिवार भय में जी रहा है।

- Advertisement -