धरती के भगवान डॉ० ने बचाया महिला की जान, पेट से निकाला तीन किलो से अधिक वजन का ट्यूमर

0
117
- Advertisement -

ताज़ा खबर सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर से है। जहाँ एक निजी नर्सिंग होम में अजीबोगरीब मामला उस वक्त सामने आया, जब चिंताजनक स्थिति में एक महिला मरीज को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर रानीहाट स्थित अनन्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला मरीज की मशहूर डॉक्टर की टीम के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।

- Advertisement -

ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के पेट से करीब तीन किलो ग्राम से अधिक वजन का ट्यूमर निकाला गया जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। महिला मरीज का नाम सुनीता देवी है जो सिमरीबख्तियारपुर नगर पंचायत के सैनी टोला की रहने वाली बताई जा रही है। जो पिछले कई वर्षों से पेट की दर्द से परेशान रहती थी। जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर विकास कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि ये बहुत ही मुश्किल भरा सर्जरी था चूँकि महिला मरीज की पेट में ट्यूमर का गोला बुरी तरह से फैल गया था जो महिला मरीज की जीवन के लिए खतरा बन गया था। बावजूद डॉक्टर की टीम महिला मरीज की सफल ऑपरेशन करने में कामयाब रही। डॉक्टर को धरती का भगवान का माना जाता है और एक बार फिर डॉक्टर ने इस महिला का सफल ऑपरेशन कर के जान बचाकर अपने आपको धरती के भगवान के रूप साबित कर दिया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -