समूचे देश के साथ-साथ सहरसा में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल सहरसा स्टेडियम में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने झण्डोतोलन किया। इस दौरान कोसी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण, एसपी लिपि सिंह और जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके अलावे कोरोनाकाल में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले योद्धाओं को मंच पर जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। झंडोत्तोलन के बाद पुलिस के जवानों की सलामी हुई उसके बाद अग्निशमन दस्ता, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों का प्रदर्शन हुआ। इस बार सरकारी विभाग की झांकियां जो आकर्षण का केंद्र रहता था उसका प्रदर्शन नहीं हुआ। अपने संबोधन में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जहाँ गणतंत्र दिवस की बधाई दी, वहीँ युवाओं से हमेशा देश की सेवा व सुरक्षा के लिये तत्पर रहने की अपील भी किया। साथ ही उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सको के योगदान की सराहना किया। इसके अलावे सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी चर्चा किया।
मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व उप-विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जबकि स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान को गाकर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। मौके पर स्टेडियम परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं उप-विकास आयुक्त राजेश कुमार, एसडीओ ऑफिस में शम्भूनाथ झा, एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, एसडीपीओ ऑफिस में संतोष कुमार, सदर थाना में थानाध्यक्ष राजमणि, यातायात थाना में प्रभारी नागेन्द्र राम द्वारा झण्डोतोलन किया गया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा