डीआईजी एवं एसपी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन

0
207
- Advertisement -

सहरसा : कोशी रेंज के निवर्तमान डीआईजी सुरेश चौधरी के आईजी पद पर पदोन्नति के बाद पूर्णियाँ स्थानांतरण और सहरसा के निवर्तमान एसपी राकेश कुमार के कैमूर स्थानांतरण पर जिला पुलिस परिवार की ओर से शहर के जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सहरसा के जिलापदधिकारी कौशल कुमार और सुपौल एवं मधेपुरा के एसपी भी मौजूद रहे। इस विदाई समारोह में मौजूद शहर के गणमान्य व्यक्ति सहित अधिकारियों में ग़मगीन माहौल देखा गया। डीआईजी सुरेश प्रसाद ने बताया कि कोसी में बहुत प्यार हम लोगों को यहां के लोगों से मिली है। साथ ही साथ कोसी के सभी लोग काफी अच्छे और समझदार भी है।

- Advertisement -

वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सहरसा जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों का काफी सहयोग मुझे मिला। हर एक घटना के समाधान में पुलिस को काफी सहयोग मिला। सहरसा के लोग भी काफी अच्छे और समझदार है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -