नवपदस्थापित डीएम ने माँ उग्रतारा की पूजा कर सहरसा की उन्नति की कामना किया

0
395
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

रविवार को जिला के नवपदस्थापित जिलाधिकारी कौशल कुमार ने महिषी पहुंचकर प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां उग्रतारा स्थान में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की उन्नति की कामना की। श्री उग्रतारा न्यास समिति के अध्यक्ष के रूप में नवपदस्थापित डीएम के साथ आए सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने मंदिर की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

- Advertisement -

इस दौरान नवपदस्थापित डीएम श्रीउग्रतारा न्यास समिति के मंदिर परिसर स्थित कार्यालय भी गए। पूजा उपरांत डीएम ने ग्रामीणों से माता के आध्यात्मिक और धार्मिक पहलुओं की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के विकास कार्यो को पहली प्राथमिकता देते हुए सभी लोगों तक सरकार की योजना पहुंचाने की दिशा में सतत पहल करने का भरोसा दिया। मौके पर महिषी बीडीओ परशुराम सिंह, सीओ अरविंद कुमार सिंह, सअनि शत्रुघ्न राय आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -