दो अक्टूबर तक हर वार्ड में पूर्ण हो जाएगा शौचालय निर्माण कार्य – डीडीसी

0
417
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा:

 

- Advertisement -

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के सभी वार्ड में 2 अक्टूबर तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त राजेश सिंह ने दिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन सभागार में डीडीसी राजेश सिंह की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता ग्राही एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड स्तरीय कर्मी के साथ समीक्षा बैठक किया गया। आयोजित बैठक में डीडीसी राजेश सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि को अपने अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर प्रखंड व जिले का सबसे बड़ा प्रतिष्ठा शौचालय निर्माण कार्य बना हुआ इसलिए हर घर में शौचालय का निर्माण समय पर होना अति आवश्यक है। समय पर हर घर में शौचालय निर्माण होने पर प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का भी लाभ मिलेगा।

वहीं बीडीओ विवेक रंजन ने डीडीसी राजेश सिंह को जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के तटबंध के पूर्वी भाग में लगभग शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष स्थानों पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। तटबंध के भीतर यातायात की सुविधा नहीं रहने के कारण शौचालय निर्माण कार्य में समस्या आ रही है, लेकिन स्वच्छता ग्राही व स्थानीय जनप्रतिनिधि के मदद से बड़े ही जोर शोर से शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बैठक में बीडीओ विवेक रंजन, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक दिलीप कुमार शर्मा, मनरेगा पीओ दीप्ति मिश्रा, अंचलाधिकारी अबू अफसर, बीएओ मनोज कुमार, रंजन कुमार झा, रमेश शर्मा, दीवाना सिंह, सहित कई अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -