दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी में दो गिरफ्तार।

0
184
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

जिले के गोलमा पिपरा पथ के उच्च विद्यालय चौक पर मंगलवार को शराब के नशे में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पतरघट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एक पक्ष कमलेश्वरी सिंह ने दिए आवेदन में गोलमा निवासी कुन्दन झा उर्फ पिन्टू झा तथा हेमंत झा उर्फ साजन झा पर नशे की हालत में चाकू से तथा पिस्टल से मारपीट कर पुत्र रंजन तथा कंचन को जख्मी करने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -


वहीं दूसरे पक्ष के कुन्दन झा ने दिये अपने आवेदन में रंजन सिंह, कंचन सिंह सहित 6 लोगों को नामजद करते चाकू, फरसा एवं पिस्टल से मारपीट कर उनको और उनके भतीजे हेमंत झा उर्फ साजन को बुरी तरह जख्मी करते 65 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर एक पक्ष के नामजद कंचन सिंह एवं दूसरे पक्ष के कुन्दन झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। घटना में शामिल दोनों पक्षों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -