दोस्ती के रिश्ते को किया कलंकित, फोटो शूट के बहाने घर से बुलाकर मारी गोली

0
625
- Advertisement -

सहरसा – कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा होता है लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त के ही दोस्त का दुश्मन बन जाने का मामला सहरसा से प्रकाश में आया है। जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के पेपर मिल के समीप फोटो शूट करने के बहाने घर से बुलाकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त को आंख के समीप गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

घायल युवक रिशु कुमार जिसका उम्र करीब 16 वर्ष बताया जाता है, जो शहर के हटियागाछी का रहने वाला है। बताया जाता है कि रुपये लेनदेन को लेकर मनीष और अल्ताफ नामक दो दोस्तों ने ही फोटो शूट के बहाने पहले रिशु को घर से बुलाकर ले गया और फिर गोली मार दिया।

- Advertisement -

घटना के बाद से दोनों दोस्त फरार हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही घायल युवक रिशु का इलाज कर रहे डॉo विजय शंकर की माने तो गोली रिशु के जबड़े में फँसी हुई है, जिस कारण उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -