सहरसा : दो युवकों ने एक साथ खुले आसमान के नीचे गरीब व निःसहाय लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन।

0
495
- Advertisement -

स्पेशल डेस्क
कोसी की आस@सहरसा

जिले के दो कर्मवीर युवा ने अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाया। बताते चलें कि ये युवा रितेश हन्नी वर्मा और रितेश कुमार झा हैं, जिन्होंने 27 दिसम्बर यानी अपने जन्मदिन के दिन दोनों युवाओं ने एक बार फिर से शहरवासियों के सामने मिसाल पेश किया।

- Advertisement -

“रोटी बैंक-सहरसा” के साथ मिलकर दोनों युवाओं ने अपने इस ख़ास दिन को खुले आसमान के नीचे गरीब व निःसहाय लोगों के बीच मनाया। इस महत्वपूर्ण मौके पर अन्य के साथ-साथ गरीब व निःसहाय लोगों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत थे। दोनों युवा ने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए रोटी बैंक जो पहल कर रही है, काफी सराहनीय है। साथ ही मौजूद लोगों से अपील भी किया कि किसी भी अवसर पर बने हुए खाने फेंकने से बेहतर वो रोटी बैंक के टीम को दे, जिससे भोजन के अभाव में भूखे पेट सो जाने वाले लोगों का भी पेट भर जाए और वो भी चैन की नींद सो सकें।

निष्पक्ष, बेबाक़ और बेख़ौफ पत्रकारिता के मामले में चर्चित हो रहे रितेश हन्नी वर्मा, “कोसी की आस” वेबपोर्टल के सहरसा प्रभारी भी हैं। “रितेश हन्नी वर्मा” और “रितेश कुमार झा” को समूचे “कोसी की आस परिवार” की ओर से जन्मदिन की अशेष, अनुपम, अद्वितीय, अकल्पनीय और अविस्मरणीय शुभकामनाएं।

- Advertisement -