सहरसा : बीते महीनों गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के लाल शहीद कुंदन यादव के याद में शहर के कचहरी चौक पर राजद नेता गौतम कृष्ण के नेतृत्व में शहीद कुंदन यादव के परिजनों के हाथों झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान राजद नेता गौतम कृष्ण ने आगन्तुक शहीद के परिजनों का माला पहनाकर स्वागत किया। जानकारी देते हुए राजद नेता ने बताया कि पिछले साल सत्तरकटैया प्रखंड निवासी कुंदन यादव गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हो गए थे। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं।
उन्होंने बताया कि वीर शहीद कुंदन की याद में हमारे नेतृत्व में 26 जनवरी के मौके पर शहीद के परिजनों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। राजद नेता गौतम कृष्ण ने कहा कि वे जिलाधिकारी एवं बिहार सरकार से स्थानीय कचहरी चौक पर शहीद कुंदन यादव की भव्य प्रतिमा स्थापित करने और कचहरी चौक का नाम बदलकर शहीद कुंदन यादव चौक में परिवर्तित करने की मांग कर चुके है।
वहीं आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई थी। मौजूद लोग वीर कुंदन अमर रहे, जबतक सूरज चाँद रहेगा वीर कुंदन तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा