- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सिमरीबख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान में आज दिनांक को आयोजित पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के सभा में राजद कार्यकर्ताओं के बीच आपस में विवाद होने के बाद जमकर झड़प हो गई और कार्यकर्ताओं ने दर्जनों कुर्सियां तोड़कर अपने गुस्से का इजहार किया।
- Advertisement -
मौजूद दर्शकों से जब इस बाबत बात की गई तो उनलोगों का कहना था इस चुनाव में महागठबंधन बस नाम मात्र का राह गया है और इस तरह के घटनाक्रम NDA गठबंधन की जीत आसान करेगी और इस झड़प का असर राजद प्रत्याशी जफर आलम को झेलना न पड़ जाय। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मामला शांत कराया गया।
- Advertisement -