सौरभ कुमार
कोशी की आस@मटेश्वरधाम काँठो, सहरसा
जिले के सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के मटेश्वर धाम से दक्षिण कांठो टोलबा के बीच स्थानीय लोगों की जमीन में सड़क बनाने का मसला कई बर्षो से अटका हुआ था। काफी जद्दोजहद के बाद सड़क निर्माण का निकला हल।
ज्ञात हो कि मुंगेर घाट छरार्रपट्टी से चलकर मटेश्वर धाम आने वाले डाक एवं कांवरिया बम सहित अन्य श्रद्धालुओं को कांठो टोलबा से मटेश्वर धाम आने के लिए रास्ता नहीं था। करीब 8 सो फीट खेत के पगडंडी होकर कांवरिया बम एवं श्रद्धालु मंदिर आते थे जिसमें पैदल तो किसी तरह से आते थे लेकिन मोटर साइकिल तक को इस रास्ते से गुजरने में काफी कठिनाई हो रही थी।
मटेश्वर धाम नव गठित न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉक्टर अरूण कुमार के आग्रह पर न्यास समिति एवं कांठो पंचायत के गणमान्य लोग जगधर यादव, पिंकू यादव, रामवतार यादव नजरेइमाम, मुन्ना भगत, अरविन्द यादव, राम स्वार्थ यादव, अनिल यादव, मोगल यादव, विनोद सिंह, रामप्रवेश राय, सत्यनारायण सिंह, सिकन्दर साह, शिवेन्द्र पोद्दार, धर्मवीर सिंह ने पहल कर रास्ते में आने वाले सभी जमीनदार भूमि दाता मो0 इस्लाम, मो0 अगतर, मो0 रमजान, मो0 फरीद, मो0 मुस्लिम, सुरेश साह, महिन्दर यादव, देवेन्द्र यादव, धूरो यादव, सलो यादव, लुरक यादव, सोने लाल यादव, गोरेलाल यादव, रामप्रसाद यादव, ओपिन्दर यादव, विन्देश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, मुकेश यादव, जवाहर यादव और रोशन सिंह से मिलकर उनसे आग्रह कर रास्ते में दोनों तरफ से 6/6 फीट जमीन देकर 12 फीट का रास्ता बनाने के लिए राजी किया। मंदिर न्यास समिति के द्वारा अमीन बिजली साह एवं राम स्वार्थ यादव से 5 दिन तक पैइमाइस कराकर 6/6 फीट जमीन चिन्हित कर ईट लगा दिया गया है, जिससे अब मटेश्वर धाम से दक्षिण कांठो टोलबा के बीच सड़क बनने का मसला साफ हो गया है।
यह रास्ता बनने से मटेश्वर धाम आने वाले डाक एवं कांवरिया बम को किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। सड़क बनाने का सारा बाधा दूर होने से लोगों में काफी उत्साह है। ज्ञात हो कि सरोजा से चपराम चौक मार्ग के बीच बिलेट पुल से पश्चिम कांठो टोलबा के निकट से भी खेत की पगडंडी होकर डाक एवं कांवरिया बम मटेश्वर धाम आते हैं जिसपर सड़क नहीं है लोगों की निजी जमीन होकर डाक बम आते हैं। इस पर भी न्यास समिति एवं गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा पहल जारी है। उम्मीद है कि यह भी जल्द सार्थक होगें, जमीन वालों से बातचीत चल रही है।