ताजा खबर सहरसा से है, जहाँ फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद विवाहिता का अपहरण करने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम से जान-पहचान होने के बाद फेसबुक पर दोस्ती कर एक विवाहिता का अपहरण करने का मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर विवाहिता को उसके बच्चे के साथ पटना से बरामद किया।
वहीं आरोपित उत्तर प्रदेश के सूरजपुर निवासी मो. युसूफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मोबाइल पर ऑनलाइन गेम के माध्यम से यूपी के युवक ने विवाहिता के साथ जान-पहचान की और उसके बाद फेसबुक पर दोनों दोस्त बन गये। दोनों के बीच फेसबुक पर चैट होने लगी। करीब दो वर्षों से दोनों एक-दूसरे से बात भी कर रहे थे। इसी बीच विवाहिता का बच्चे के साथ अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद विवाहिता के स्वजन शंकरपुर निवासी विक्की कुमार सिंह ने सदर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि विवाहिता लवली सिंह अपने पुत्र विराज के साथ सहरसा आई थी। बाजार में खरीदारी के बाद माता-पिता से मिलने की बात कहकर निकली। लेकिन वह अपने माता-पिता से मिलने नहीं पहुंची। मोबाइल भी स्वीच ऑफ आने लगा।
आगे बताया गया है कि खोजबीन के दौरान पता चला कि यूपी के मउ सूरजपुर निवासी मो. यूसुफ से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। उन्होंने उक्त युवक पर ही बहला-फुसलाकर अपहरण करने की बात कही। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मोबाइल के आधार पर छानबीन शुरू की। इसी बीच पुलिस को पता चला कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपहृता को रखा गया है। जिस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अपहृता को बरामद कर लिया। जबकि आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता ने पुलिस के समक्ष बताया कि दहलान चौक के समीप आरोपित युवक ने उसे गाड़ी में बैठा लिया जिसके बाद वह उतरने की कोशिश भी की तो उसे उतरने नहीं दिया गया। सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा