बिहार सरकार के गजट की प्रतियाँ को जलाकर अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

0
183
- Advertisement -

सहरसा ज़िले में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व मे समाहरणालय गेट पर कर्मचारियो के विरूद्ध बिहार सरकार द्वारा जारी गजट की प्रतियो को जलाकर प्रदर्शन किया।

जिला मंत्री शरद कुमार ने बताया कि सरकार ने गजट के माध्यम से 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को कार्य दक्षता व कार्य समीक्षा कमिटी के नाम पर जबरन सेवा निवृति कराने की साजिश तथा संविदा कर्मियों के सम्बंध में अशोक चौधरी कमिटी के अनुसंशाओ के विपरीत आदेश पारित की प्रति जलाकर विरोध किया गया। राज्य सरकार के तुगलकी आदेश का जिला महासंघ के पदधारकों ने पुरजोर विरोध किया।

- Advertisement -

साथ ही बताया कि नौकरी व ठेके के लिए डर का माहौल बनाकर सरकार लोकतंत्र में विरोध की आवाज को दबाना चाहती है, हमें इसका मुकाबला करने की जरूरत है। राज्य महासंघ के फैसले के आलोक में आज गुरुवार को भोजनावकाश में जिला मुख्यालय पर सरकार के इन काले आदेशों की प्रति को जलाकर विरोध किया गया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -