सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित गंगा बेकरी की दुकान के पिछलें हिस्से में आज अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण दो स्टाफ भी घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
हालांकि इस दुर्घटना में पीड़ित या पीड़ित के परिजनों के द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है। बताया यह जा रहा है कि गंगजला चौक स्थित गंगा बेकरी में गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लगी। आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल मच गया। मौके पर पहुँची बिहार अग्निशामक सेवा की टीम के द्वारा आग पर काबू पा ली गई।
अग्निशामक विभाग के कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही, हमारी टीम द्वारा स्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा भी आग को बुझाया गया। यहाँ अगर लोगो का सहयोग नहीं होता और हमारे कर्मी स-समय वाहन लेकर नहीं पहुँचते तो आग काफी ज्यादा दूर तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। इसके लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त कर कहा कि दुःख की इस घड़ी में जनता ने भरी जोश के साथ काम किया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा