रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
यूँ तो रोटी बैंक-सहरसा की टीम नित्य सहरसा रेलवे स्टेशन परिसर और शहर के किसी भी क्षेत्र के ऐसे गरीब जो भूखे हो को खाना देने का अतुलनीय कार्य कर सामाजिक सहयोग से कर रही है। साथ ही रोटी बैंक-सहरसा की टीम द्वारा अपने इस नियमित कार्य के आलावे अन्य सराहनीय कार्य किया जाने लगा है।
उसी क्रम में कल दीपावली को स्थानीय शारदा नगर, बटराहा अंतर्गत कबाड़ी टोले के गरीब परिवारों के बीच रोटी बैंक-सहरसा की टीम द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच नये कपड़े, चप्पल, मिठाई आदि बाँटकर उनकी दिवाली को खुशियों वाली दिवाली बनाने का प्रयास किया गया। वहीं महिलाओं को नयी साड़ी, नये बर्तन आदि देकर दिवाली की सौगात दी गयी।
बच्चों के साथ दीये जलाये गए और पटाखे भी फोड़े गए। सभी लोगों को फ़ूड पैकेट्स दिया गया। इस आयोजन में रोटी बैंक सदस्यों रौशन कु० भगत, मुकंद माधव मिश्रा, राहुल गौरव, शाकिर उस्मान के साथ- साथ आनंद झा, कुणाल कश्यप, अश्विनी चौबे, शालिनी सिंह तोमर, नैना सरकार, आकृति झा, सुचैन कुमार, हैण्डरी टर्नर आदि मौजूद थे।